अमेरिकी ड्रोन हमले में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हुई
काबुल, 30 अगस्त (हि.स.)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के रिहाइशी इलाके में रविवार को एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले में छह बच्चों सहित एक ही परिवार के नौ सदस्यों की मौत हुई है।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड की ओर से सोमवार को कहा गया है कि अमेरिकी सेना ने रविवार को काबुल में एक वाहन पर आत्मरक्षा में ड्रोन से हमला किया और काबुल एयरपोर्ट पर आईएसआईएस-(के) के आसन्न खतरे को समाप्त किया। हमले के बाद वाहन में विस्फोट हुआ, जिससे उस पर पर्याप्त मात्रा में विस्फोटक होने का संकेत मिलता है। इस हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने से उन्हें गहरा दुख हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हमले में बच्चों सहित कई लोगों की मौत हुई। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अमेरिकी हमले के बाद स्थानीय लोगों ने छह शवों को हटाया था और उनका मानना है कि कई बच्चे अभी भी लापता हैं। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस हमले में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हुई है, जिसमें छह बच्चे भी हैं।