मथुरा, 03 जुलाई (हि.स.)। फर्जी वीजा के साथ मथुरा में अवैध रूप से रहने के आरोप में पकड़े गए नाइजीरिया के एक युवक की बुधवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वह लगभग एक साल से मथुरा जिला कारागार में बंद था। कल रात अचानक सीने में दर्द होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की आशंका जता रहे हैं जबकि जेल प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहा है।
नाइजीरिया निवासी 25 वर्षीय रेडविच कुंभा को 30 सितम्बर, 2018 को मथुरा में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। उसके पास से एक फर्जी वीजा भी बरामद हुआ था। मंगलवार देर रात जेल में निरुद्ध बंदी रेडविच कुंभा की तबियत बिगड़ गई। उसे रात में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसने बुधवार को पूर्वाह्न दम तोड़ दिया। सीएमएस आरएस मौर्य ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की आशंका है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण पता चल सकता है। इस मामले में जिला कारागार अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने बताया कि नाइजीरिया निवासी रेडविच कुंभा 30 सितम्बर, 2018 को धोखाधड़ी के मामले में जेल में दाखिल हुआ था।उसके पास फर्जी बीजा बरामद हुआ था।