एनआईए बंगाल के मंत्री पर बम से हमले की जांच करेगी
कोलकाता, 02 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में निमतीता रेलवे स्टेशन पर गत 17 फरवरी की रात बंगाल के श्रम राज्यमंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हुए हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। मंगलवार को सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल सीआईडी इस घटना की जांच में जुटी हुई है और दो लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। जांच के दौरान हमले में बांग्लादेशी कनेक्शन का खुलासा हुआ है।
आरोप है कि बांग्लादेश सीमा पार गौ तस्करी में शामिल अपराधियों की मिलीभगत से मंत्री पर हमला हुआ था। इसीलिए अब इसकी जांच एनआईए से कराने का निर्णय लिया गया है। बताया गया है कि अब मंत्री पर हमले की जांच कर रही सीआईडी से सभी दस्तावेज मांगे गए हैं। सीआईडी ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम अबू समाद और शहीदुल इस्लाम उर्फ केमिकल शहीदुल हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 17 फरवरी को कोलकाता से वापस लौट रहे जाकिर हुसैन रात के समय मुर्शिदाबाद के निमतीता स्टेशन पर उतरे थे। उनके स्वागत के लिए समर्थक और परिवार के सदस्य भी पहुंचे थे। वह सभी लोगों के साथ आगे बढ़ रहे थे, तभी अचानक एक ब्लास्ट हुआ था, जिसकी चपेट में मंत्री समेत 26 लोग आ गए थे। कुछ लोगों के हाथ पैर और शरीर के अन्य अंग उड़ गए हैं। घटना में मंत्री भी जख्मी हुए थे और उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी चपेट में आने वाले एक व्यक्ति के पैर का अंगूठा उड़कर 100 मीटर दूर स्टेशन परिसर की छत पर पहुंच गया था। जांच में पता चला था कि विस्फोट के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया था। गिरफ्तार किए गए दोनों लोग और इनके साथी आईईडी बम बनाने में माहिर हैं और निश्चिततौर पर इनके संबंध आतंकी अथवा उग्रवादी संगठनों से हो सकते हैं।