जम्मू, 23 जुलाई (हि.स.)। आतंकी फंडिंग मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए एनआईए ने मंगलवार सुबह कश्मीर के व्यापारी गुलाम अहमद वानी के घर पर छापेमारी की। जांच के दौरान एनआईए ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं। नियंत्रण रेखा से दोनों देशों भारत-पाकिस्तान के बीच क्रॉस एलओसी ट्रेड का काम करने वाले गुलाम अहमद वानी पर एनआईए को हवाला नेटवर्क और पाकिस्तान से आतंकियों को पैसा मुहिया कराये जाने की साजिश में शामिल होने का संदेह है, जिसके चलते एनआईए द्वारा व्यापारी गुलाम अहमद के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
मंगलवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने व्यापारी गुलाम अहमद के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। साथ ही एनआईए की टीम ने पुलवामा जिले के केलर इलाके में व्यापारी गुलाम अहमद वानी के घर पर भी छापेमारी की। गुलाम अहमद वानी क्रॉस एलओसी ट्रेड का काम करता है और एनआईए को शक है कि वह हवाला नेटवर्क और पाकिस्तान से टेरर फंडिंग की साजिश में शामिल है, जिसके बाद एनआईए ने उसके ठिकानों पर छापा मारा है। छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य सामान जब्त किया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एनआईए ने कश्मीर के कई जिलों में अलगाववादी नेताओं और व्यापारियों के घर पर छापेमारी की थी।