एनआईए ने कांग्रेस के पूर्व वि‍धायक जीएम सरुरी को भेजा नोटिस

0

श्रीनगर, 10 फरवरी (हि.स.)। हवाला से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएम सरुरी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। सरुरी कांग्रेस के पूर्व व‍िधायक हैं और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के करीबियों में शामिल हैं।
उल्‍लेखनीय है क‍ि किश्तवाड़ में अगस्त, 2013 में हुई सांप्रदायिक हिंसा को उकसाने के मामले में जीएम सरुरी का नाम शामिल है। इसके अलावा किश्तवाड़ में ही बीते दो साल के दौरान हुई आतंकी वारदात और हवाला राश‍ि से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में ही एनआईए ने साेमवार को जीएम सरुरी से पूछताछ करने के ल‍िए नोटिस भेजा है। सरुरी के भाई सैय्यदुल्ला सरुरी के खिलाफ आतंकियों को शरण देने और परिहार बंधुओं की हत्या के मामले में पुलिस ने पहले से ही मामला दर्ज कर रखा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *