अरुणाचल के एमएलए तिरोंग आबोह सहित दस की हत्या में शामिल उग्रवादी गिरफ्तार

0

वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में आबोह एनपीपी के उम्मीदवार थे। मतगणना के बाद आबोह ने जीत हासिल की थी।



गुवाहाटी, 07 अक्टूबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के विधायक एवं एनपीपी नेता तिरोंग आबोह समेत 10 लोगों की नृशंस हत्या में शामिल एनएससीएन (आईएम) के स्वयंभू सार्जेंट मेजर ईली केटोक (37) को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है। वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में आबोह एनपीपी के उम्मीदवार थे। मतगणना के बाद आबोह ने जीत हासिल की थी।
एनआईए सूत्रों ने सोमवार को बताया कि गुवाहाटी स्थित एनआईए की टीम ने नगालैंड के डिमापुर में स्थानीय यूनिट के साथ मिलकर रविवार को अभियान चलाते हुए ईली केटोक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी अरुणाचल प्रदेश के तिराप जिले के खेती गांव का रहने वाला है। ईली के विरुद्ध आरसी-03/2019/एनआईए/गुवाहाटी के तहत केस दर्ज है। गिरफ्तार एनएससीएन (आईएम)  संगठन का अरुणाचल प्रदेश के तिराप जिले का एरिया कमांडर है।
उल्लेखनीय है कि तिरोंग आबोह और उनके परिवार के लोगों के साथ कुल 10 लोगों की हत्या असम से अरुणाचल प्रदेश जाते समय चालू वर्ष के 21 मई को उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर की गई अंधाधुंध फायरिंग कर की गई थी। इस मामले की जांच 10 जून,2019 से एनआईए कर रही है। इस मामले में यू/एस 302, 307, 34 के तहत आईपीसी की धारा 25(1बी) (ए), 127 आर्म्स एक्ट एवं यूए(पी) एक्ट की सेक्शन 10,13 के अनुसार मामला दर्ज किया है। इस मामले में एनआईए ने पहले ही पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान सेथोक कांगनोंग, नापोंग जेनपी उर्फ जेनपी, जय किशन शर्मा, लुकिंग मासांगवा और यांगटे जोसहामा के रूप में की गई है। इस मामले की जांच में एनआईए जुटी हुई है। माना जा रहा है कि विधायक आबोह की हत्या के बाद ईली केटोक नगालैंड में छिपा हुआ था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *