उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोएडा के छह बिल्डरों पर ठोंका जुर्माना

0

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नोएडा इकाई के क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि नोएडा में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की समस्या को लेकर नोएडा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जहर उगल रही छह सोसायटी पर 96 लाख का जुर्माना ठोंका है।



नोएडा, 09 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की समस्या को लेकर नोएडा के छह बिल्डरों पर भारी जुर्माना लगाया है। नोएडा की हाईराइज सोसायटी पर इतने बड़े स्तर पर पहली बार कार्रवाई की गई है।
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नोएडा इकाई के क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि नोएडा में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की समस्या को लेकर नोएडा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जहर उगल रही छह सोसायटी पर 96 लाख का जुर्माना ठोंका है। उन्होंने कहा कि ग्रेट वैल्यू सरगम सेक्टर-17 पर 15 लाख 60 हजार रुपये, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर-74 पर पांच लाख 60 हजार रुपये, जेएम ऑर्किड सेक्टर- 76 पर 18 लाख रुपये, प्रतीक विस्टीरिया सेक्टर- 77 पर 15 लाख 60 हजार रुपये और ऐसोटेक विंडसर कोट पर 15 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इन सभी सोसायटी के निरीक्षण में एसटीपी को लेकर उचित व्यवस्था नदारद पाई गई थी। इसलिए उन पर कार्रवाई की गई है। सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है, ऐसे में छह सोसायटी पर बड़ा जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसी और सोसायटी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *