रेलवे के 14 ठिकानों पर सीबीआई का छापा

0

सूचना के अनुसार पूसी रेलवे (निर्माण) विभाग के 6 अधिकारियों के विरुद्ध सीबीआई ने स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर, इनकी जांच पड़ताल कर रही थी।



गुवाहाटी, 11 जुलाई (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के निर्माण विभाग में हुए 158 करोड़ रुपए के घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राजधानी गुवाहाटी के मालीगांव स्थित पूर्वोत्तर सीमा रेलवे निर्माण के कार्यालय तथा इसके अधिकारियों के 14 ठिकानों पर गुरुवार को एक साथ छापामारी की। इसके तहत पूसी रेलवे (निर्माण) के अधिकारियों के कार्यालयों एवं उनके निजी ठिकानों पर भी छापामारी की गई है।

सूचना के अनुसार पूसी रेलवे (निर्माण) विभाग के 6 अधिकारियों के विरुद्ध सीबीआई ने स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर, इनकी जांच पड़ताल कर रही थी। प्रारंभिक जांच के दौरान सीबीआई ने इन अधिकारियों को 158 करोड रुपए के हुए इस घोटाले के लिए जिम्मेदार पाया तथा इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। पूर्वोत्तर के सिक्किम समेत सभी आठ राज्यों तथा पश्चिम बंगाल एवं बिहार में वर्ष 2014 से 2018 तक हुए 158 करोड़ रुपए के विज्ञापन घोटाले के सिलसिले में यह कार्रवाई की जा रही है। इन अधिकारियों पर आरोप है कि ऐसे अखबारों के विज्ञापन के नाम पर इन अधिकारियों ने 158 करोड़ रुपए घोटाले किए, जिन अखबारों का कोई अस्तित्व ही नहीं है।

समाचारों के अनुसार पूसी रेलवे (निर्माण) के सीनियर पब्लिक रिलेशन ऑफिसर दिलीप बोरा इस घोटाले के मुख्य अभियुक्त हैं। सीबीआई ने गुरुवार को 14 ठिकानों पर की गई छापामारी के दौरान इन अधिकारियों के कई कंप्यूटर, हार्ड डिक्स, आवश्यक कागजात एवं बैंक पासबुक जब्त किए हैं। यह छापेमारी 14 अलग-अलग ठिकानों पर की गई। जिसके बाद पूरे पूसी रेलवे (निर्माण) में हड़कंप मचा हुआ है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *