कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में नेमार ने दान किए 10 लाख डॉलर

0

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन चुकी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ खेल जगत लगातार अपने स्तर अनुसार मदद कर रहा है। इन्हीं में एक नाम ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार का भी जुड़ गया है, जिन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए 10 लाख डॉलर दान में दिए हैं।
पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) के स्ट्राइकर नेमार ने इस दान राशि का काफी हिस्सा यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रन फंड (यूनिसेफ) को दिया है। बाकी का हिस्सा उन्होंने अपने दोस्त ब्राजील के टीवी प्रेसेंटेटर लुसियाना हक के चैरिटेबल ट्रस्ट को दिया। हालांकि अभी तक नेमार ने अपनी ओर से कुछ नहीं कहा है।
नेमार से पहले पीएसजी के ही उनके साथी खिलाड़ी काइलन एमबाप्पे ने भी पिछले महीने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बड़ी राशि गुप्त दान की थी। एमबाप्पे ने वह राशि फ्रांस की एक चैरिटी संस्था को दान में दी थी। नेमार से पहले रोनाल्डो, मैसी और कई बड़े-बड़े फुटबॉलरों ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में करोड़ों रुपये दान किए हैं।
चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना महामारी ने दुनिया के 50000 से ज्यादा लोगों की जान ली है और 11 लाख से ज्यादा लोग अभी भी इससे संक्रमित हैं। ब्राजील भी इस महामारी से अछूता नहीं रहा है और वहां भी 9000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं 300 से ज्यादा लोगों को इसके चलते अपनी जान गवानी पड़ी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *