अब 18 अप्रैल को होगी सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले की सुनवाई
अभिनेता सलमान खान की बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई अब 18 अप्रैल को होगी। सलमान और राज्य सरकार की ओर से दायर अपील पर शनिवार को जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर में सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायाधीश के प्रमोशन के वजह से सुनवाई टल गई है। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में जिला न्यायाधीश चंद्र कुमार सोंगरा की नियुक्ति के कारण सुनवाई टल गई। जिला न्यायाधीश का पद रिक्त हो गया। फिलहाल इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई है, इसलिए मामले में अगली सुनवाई अब 18 अप्रैल, 2020 को होगी।
दूसरी ओर सलमान खान के वकील की ओर से पेश की गई हाजरी माफी प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद इस मामले की अगली सुनवाई तिथि 18 अप्रैल तय कर दी गई। सलमान खान के एक वकील ने अभिनेता का हवाला देते हुए माफी माफी प्रार्थना पत्र के लिए आवेदन किया कि वह अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। आवेदन में कहा गया है कि सलमान खान की अदालत में पेश नहीं होने से सुनवाई प्रभावित नहीं होगी और जब भी अदालत उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश देती है तो वह अदालत में पेश होंगे।
तत्कालीन सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट ने बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में 5 अप्रैल, 2018 को सलमान खान को पांच साल की सजा के आदेश दिए थे। इस फैसले के खिलाफ सलमान ने जिला एवं सेशन न्यायाधीश न्यायालय जोधपुर जिला में अपील पेश की थी। दूसरे मामले में तत्कालीन सीजेएम ग्रामीण दलपतसिंह राजपुरोहित ने सलमान को अवैध हथियारों के मामले में 18 जनवरी 2017 को बरी कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ सरकार की ओर से भी अपील पेश की गई है। विश्नोई महासभा की ओर से भी सलमान को प्रकरण में दी गई सजा को बढ़ाने के लिए अपील गई है।
वहीं इन दिनों सलमान खान फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ ईद के मौके पर 22 मई को रिलीज होगी। फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के निर्देशक प्रभुदेवा हैं। फिल्म में सलमान खान के अलावा रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और दिशा पटानी भी हैं। सोहेल खान इस फिल्म के सह निर्माता और सह लेखक हैं।