न्यूयॉर्क में वातानुकूलित बंद बार-रेस्तराँ में खान-पान पर मनाही, और खुलेंगे रेस्तराँ, खुले में परोसें
न्यूयॉर्क, 09 सितंबर (हि.स): कोरोना महामारी से त्राहिमाम करने वाले दुनिया के सबसे बड़े महानगर न्यूयॉर्क में पहले से दोग़ुना बार-रेस्तराँ खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य अधिकतम लोगों को सामाजिक दूरी के पालन के साथ अपनी मनपसंद मदिरा और भोजन की छूट देना है। यह पहला बड़ा महानगर है, जहाँ क़रीब क़रीब सभी देशों के खान-पान और व्यंजनों के 25,000 छोटे बड़े रेस्तराँ है। इनमें से तेरह हज़ार रेस्तराँ अभी तक खोले जा चुके हैं, लेकिन इनकी शर्त इतनी है कि वे बंद रेस्तराँ-बार की बजाय मदिरा और खानपान अपने अपने रेस्तराँ के बाहर अपनी साइड में फुटपाथ पर मेज़ कुर्सियाँ लगा कर खुले में सर्विस कर सकते हैं। अमेरिका में सिंगल फ़ैमिली होम होने के कारण रेस्तराँ बार का भारी प्रचलन है।
कहा जा रहा है कि रेस्तराँ में जैसे-जैसे भीड़ बढ़ रही है और वातानुकूलित बंद कमरों में मदिरा और व्यंजन परोसने के साथ सामाजिक दूरी का पालन करना कठिन हो रहा है, उस से कोरोना संक्रमण की संभावनाएँ बढ़ने का ख़तरा मँडराने लगा है।
न्यूयॉर्क में सोमवार को मात्र 519 संक्रमित रोगी मिले। यहाँ देश में सबसे ज़्यादा 4,38,772 लोग संक्रमित हुए, जबकि 25350 लोग जान गँवा चुके हैं। गत अप्रैल मई और जून में कोरोना संक्रमण चरम पर रहा है।अभी पिछले कुछ दिनों से अमेरिका के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी से वृद्धि हुई है।
न्यूयॉर्क स्टेट गवर्नर एंड्रयू कोम ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि इस शहर को कोरोना महामारी से बचने के लिए समीपवर्ती न्यू जर्सी और कनेक्टीकट के बाद अब चार और प्रदेशों के लोगों को इस शहर में आने के तुरंत बाद 14 दिनों के लिए एकांतवास में जाना अनिवार्य होगा। इस तरह अमेरिका के 50 राज्यों में से 34 राज्य हो गए हैं, जिनके लोगों को हवाई जहाज़, रेलवे मार्ग अथवा बसों में आने पर पुलिस की ओर से एक फ़ार्म दिया जाएगा। इस फ़ार्म को भरने अथवा एकांतवास में जाने में असमर्थता जताने वाले को दो हज़ार डालर बतौर जुर्माना देना अनिवार्य होगा।
गवर्नर ने आदेश दिए हैं कि सभी काउंटीज के डिप्टी शेरिफ अपने दल-बल के साथ मैनहटन कूच करेंगे और अन्यान्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को एकांतवास के लिए फ़ार्म भरवाएँगे।