चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को

0

डुनेडिन, 25 फरवरी (हि.स.)। न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मैच में एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 219 रन बनाये। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया आठ विकेट खोकर 215 रन ही बना सकी।
220 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (12) और मैथ्यू वेड (24) कुछ कमाल नहीं कर सके। इनके आलावा मैक्सवेल (3) ने एक बार फिर निराश किया। हालांकि, अपना दूसरा टी-20 खेल रहे जोश फिलिपे ने 32 गेंदों में 45 रन बनाए और कंगारू टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और तीन छक्के भी लगाए।
फिलिपे 112 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद पारी के 13वें ओवर ने किवी स्पिनर मिचेल सैंटनर ने तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। 13 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 6 विकेट पर 113 रन हो गया।
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस (78) और डेनियल सैम्स (41) ने धुआंधार बल्लेबाजी की और टीम को जीत के करीब पंहुचा दिया। दोनों ने मिलकर 40 गेंदों में 92 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया को नीशम के आखिरी ओवर में 15 रनों की दरकार थी, जिसमें टीम 10 रन ही बनाने में सफल रही और मैच 4 रन से गंवा दिया।
इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को पहला झटका टिम साईफर्ट के रूप में 20 के स्कोर पर लगा। इसके बाद कप्तान विलियमसन और अनुभवी गप्टिल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 गेंदों में 131 रनों की बड़ी साझेदारी की। इस बीच दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे गप्टिल ने छह चौकों और आठ छक्कों की मदद से 97 रन बनाए और 151 के स्कोर पर आउट हुए। जिमी नीशम ने खेली आक्रामक पारी इस बीच विलियमसन 53 रन बनाकर 173 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
तेजी से रन बनाने के प्रयास में न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवरों में अपने पांच विकेट खोए। एक छोर से विकेट निरंतर गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर से जिमी नीशम ने 16 गेंदों में 45 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पंहुचा दिया। अपनी आक्रामक पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और छह छक्के लगाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *