नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)।क्रिकेट विश्वकप में भारत के हाथों मिली करारी हार से पाकिस्तान अब तक नहीं उबरा है। आम क्रिकेट प्रेमी के साथ-साथ खास लोगों पर भी इसकी मायूसी अब तक छाई है। यही वजह है कि इससे सम्बंधित खबरें आज भी अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं। गुरूवार को पाकिस्तान से प्रकाशित तमाम समाचारपत्रों ने फेडरल जूडिशियल अकैडमी, इस्लामाबाद में मॉडल कोर्ट के जजों से पाकिस्तान के चीफ जस्टिस आसिफ सईद खोसा के सम्बोधन को अपने पृष्ठ पर जगह दी है। दैनिक जंग, एक्सप्रेस न्यूज और दुनिया ने इसे अपना मुख्य समाचार बनाया है। इसमें पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने कहा है कि पार्लियामेंट में शोर-शराबा होता है, टीवी पर कार्रवाई देखें तो डिप्रेशन, चैनल बदल कर क्रिकेट लगाएं तो मायूसी, कभी सुनने में आता है कि अर्थव्यवस्था आईसीयू में है, अंतरराष्ट्रीय सतह पर भी बुरी खबरें आ रही हैं। ऐसे माहौल में भी केवल न्यायपालिका से अच्छी खबरें आ रही हैं।
इसके साथ पाकिस्तानी अखबारों के खेल के पन्ने पर भी भारत-पाक मैच से सम्बंधित कई दीगर खबरेंं छाई हुई हैं। टीम के खराब प्रदर्शन पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों और बोर्ड ऑफ गवर्नस के सदस्यों ने वर्ल्ड कप के दौरान इसमें कोई परिवर्तन करने से इंकार किया है। बोर्ड ने हारी हुई टीम का समर्थन करते हुए जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करने और विश्व कप के बाद टीम के पिछले तीन साल के प्रदर्शन का पोस्टमार्टम करने की बात कही है। इसके साथ ही नवाएवक्त समेत कई समाचारपत्रों ने अपने पूर्व क्रिकेटरों शाहिद आफरीदी और वसीम अकरम की टिप्पणियों को भी प्रकाशित किया है।
शाहिद आफरीदी ने क्रिकेट प्रेमियों से हार के बावजूद अपनी राष्ट्रीय टीम को समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हार में साथ रहे तो जीत भी तकदीर बन जाती है। वहीं वसीम अकरम ने पाकिस्तान के क्रिकेट स्ट्रक्चर की आलोचना करते हुए भारतीय घरेलू क्रिकेट की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क ने पिछले 15 सालों के दौरान अपनी फर्स्ट क्लास क्रिकेट पर पैसा लगाया और आज नतीजा सबके सामने है।
भारत-पाक क्रिकेट मैच के अलावा नवाएवक्त ने अपने खेल पन्ने पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पाकिस्तान में होने वाले आयोजनों की खबर को प्रकाशित किया है। इसमें लिखा गया है कि इंटरनेशनल योगा फेडरेशन के निर्देश पर योग फेडरेशन पाकिस्तान के अंतर्गत 21 जून को कराची, लाहौर और फैसलाबाद एक साथ मुफ्त योग सेमिनार और आसन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह आयोजन मशहूर योग ग्रांड मास्टर वसीम ताई की निगरानी में होंगे।
रोजनामा दुनिया ने अपने प्रथम पृष्ठ पर एक ऑनलाइन एजेंसी के उस दावे को प्रकाशित किया है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर ने दो अलग-अलग पत्र लिखकर पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करने की इच्छा जताई है। साथ ही अखबार ने ‘भारत में पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई के लिए तैयारियां’ के शीर्षक से एक खबर चलाई है। इसमें लिखा गया है कि कैदियों के परस्पर तबादले के लिए पाकिस्तान की तमाम जेलों में कैद भारतीयों की सूची तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार दैनिक जंग ने प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रजिस्ट्रेशिन फीस खत्म करने और भारतीय नौसेना की 6 स्कॉर्पीन पनडुब्बी के निर्माण प्रोजेक्ट में देरी की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इसके साथ ही अखबार ने कोलकाता से शुरू हुई जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का पाकिस्तानी डॉक्टरों के समर्थन पर भारतीय मीडिया के जरिए की गई तारीफ को भी जगह दी है। इसमें भारतीय मीडिया द्वारा पड़ोसी और पेशे का हक अदा करने की बात कही गई है।
दूसरी तरफ पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और सईद रफीक के प्रोडक्शन वारंट जारी होने के साथ ही नेशनल असेंबली की कार्रवाई में शामिल होने, सीनेट में बजट पर सत्तापक्ष और विपक्ष के दरमियान हुई झड़प को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया है।