भारतीय बल्लेबाजों को फिर करना होगा उछाल भरी गेंदों का सामना: नील वेगनर
नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर ने पहले टेस्ट में भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी को देखते हुए कहा है कि दूसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम को एक बार फिर उछाल और तेज गेंदों का सामना करना पड़ेगा। हेगली ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल रहेगी, ऐसे में वेगनर का मानना है कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों पर दवाब बनाने में कामयाब रहेंगे।
वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट में वेगनर अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण बाहर थे और अब दूसरे टेस्ट में वेगनर की निगाहें एक बेहतरीन वापसी करने पर होंगी। वेगनर ने कहा,’निश्चित तौर पर भारत के लिए यहां खेलना मुश्किल होगा। क्योंकि यहां की पिच भी उछाल और तेजी से भरी हुई है। यह भारत की पिचों से एकदम अलग है, जहां बहुत अधिक उछाल और तेजी नहीं होती।’ दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 फरवरी को हेगली ओवल मैदान पर खेला जाएगा।