वीर कुंवर सिंह वि.वि में स्थायी नियुक्तियों के लिए निकाले गए विज्ञापन

0

आरा,22 मई(हि. स.)।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति प्रो.देवी प्रसाद तिवारी ने विश्वविद्यालय के एमबीए,एमसीए और बीएड विभागों में वर्षों  से संविदा पर चल रही शैक्षणिक व्यवस्था को स्थायी रूप से पटरी पर लाने की  पहल शुरू की  है।  विश्वविद्यालयों  में एमबीए,एमसीए और बीएड की पढ़ाई शुरू होने के बाद इन विभागों में तत्काल व्यवस्था  शुरू करने के लिए शिक्षक और कर्मियों की संविदा पर नियुक्ति की गई थी किन्तु उन विभागों में एक दशक के बाद भी स्थायी शिक्षक और कर्मी बहाल नहीं  किये जा सके।

कुलपति प्रो.देवी प्रसाद तिवारी ने इन विभागों में स्थायी तौर पर शिक्षक,कर्मियों को बहाल करने का बीड़ा उठाया है। कुलपति के आदेश के बाद इन विभागों में स्थायी नियुक्तियों के लिए विज्ञापन निकाले गए हैं।
विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित एमबीए विभाग,बीएड विभाग,एमसीए विभाग और लाइब्रेरी साइंस विभाग में शिक्षक,प्राचार्य,पुस्तकालयाध्यक्ष,प्रयोगशाला सहायक, कार्यालय सह लेखा सहायक,कार्यालय सहायक सह कम्प्यूटर आपरेटर, भण्डारपाल, तकनीकी सहायक,लैब अटेंडेंट, हेल्पर,सपोर्ट स्टाफ(पूर्णकालिक) और सहायक कुलसचिव के पद पर स्थायी नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या 1/2020 निकाली गई है।
विज्ञापन में कहा गया है कि संविदा पर कार्य कर रहे शिक्षक और कर्मी भी चाहें तो इनमें आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश के बाद अब इन विभागों में नई और स्थायी नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *