एक जुलाई से बदलेगी 266 ट्रेनों की समय-सारणी

0

नई समय-सारणी के मुताबिक 148 ट्रेनों के प्रस्थान और 118 ट्रेनों के आगमन के समय में बदलाव किया गया है। दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से चलने वाली 16 ट्रेनों के रवाना होने का समय बदल दिया गया है।



नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.) । रेलवे में एक जुलाई से नई समय सारणी लागू होगी। इसमें उत्तर रेलवे ने 266 रेलगाड़ियों के आगमन-प्रस्थान के समय में बदलाव करने के साथ ही चंडीगढ़ और लखनऊ के लिए दो नई तेजस एक्सप्रेस चलाने सहित कई घोषणाएं की हैं। यह बदलाव असल में 87 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से होने जा रहा है। रेलवे नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी और नई दिल्ली मोगा शताब्दी को इंटरसिटी एक्सप्रेस में बदलने जा रहा है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने रविवार को बताया कि रेलवे चंडीगढ़ और लखनऊ के लिए दो जोड़ी नई तेजस एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। इसमें रेलगाड़ी संख्या 22425/22426 नई दिल्ली-चंडीगढ़-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस और रेलगाड़ी संख्या 12585/12586 नई दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन।

नई समय-सारणी के मुताबिक 148 ट्रेनों के प्रस्थान और 118 ट्रेनों के आगमन के समय में बदलाव किया गया है। दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से चलने वाली 16 ट्रेनों के रवाना होने का समय बदल दिया गया है। दिल्ली पहुंचने वाली 27 ट्रेनों के आगमन का समय बदला जा रहा है। नई दिल्ली स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों का समय बदला है। उनमें काठगोदाम शताब्दी सुबह 6.20 बजे, लुधियाना शताब्दी सुबह 7.05 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी। पुरानी दिल्ली से चलने वाली समझौता एक्सप्रेस अब रात 11.50 बजे रवाना होगी। टनकपुर एक्सप्रेस सुबह 6.10 बजे, कैफियत एक्सप्रेस अब शाम 7.10 बजे चलेगी। सराय रोहिल्ला स्टेशन से अजमेर शताब्दी अब शाम 4.15 बजे, उदयपुर हमसफर अब शाम 4.15 बजे, जोधपुर सुपरफास्ट रात 9.20 बजे चलेगी। निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना होने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस अब दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी।

चार जोड़ी ट्रेनों का विस्तार

रेलगाड़ी संख्या 12205/12206 देहरादून-नई दिल्ली नंदा देवी एक्सप्रेस को कोटा जंक्शन तक, रेलगाड़ी संख्या 54391/54392 अलीगढ़-मुरादाबाद पैसेंजर को गजरौला तक, रेलगाड़ी संख्या 74991/74992 अंबाला -अंब अंडोरा डेमू को दौलतपुर चौक तक और रेलगाड़ी संख्या 12037/12038 नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी एक्सप्रेस को लोहियन खास तक विस्तार दिया गया है।

जबकि रेलगाड़ी संख्या 12275/12276 इलाहाबाद-नई दिल्ली-इलाहाबाद हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में तीन दिन से बढ़कर अब चार दिन चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 12037/12038 नई दिल्ली-लुधियाना-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अब एक सप्ताह में पांच दिनों के बजाय दो दिन ही चलेगी।

रेलगाड़ी संख्या में बदलाव

रेलगाड़ी संख्या 14369 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस का नया नंबर अब 15073 होगा। इसी प्रकार 14370 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 15074, 24369 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस 15075, 24370 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 15076 के रूप में, 15209 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 14617 के रूप में, 15210 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 14618, 14115 प्रयागघाट-हरिद्वार एक्सप्रेस 14229, 14116 हरिद्वार-प्रयागघाट एक्सप्रेस 14230, 12205 कोटा-देहरादून एक्सप्रेस 12401 के रूप में और रेलगाड़ी संख्या 12206 देहरादून-कोटा एक्सप्रेस का नया नंबर अब 12402 होगा।

दो जोड़ी ट्रेन रद्द

रेलगाड़ी संख्या 54393/54394 मुरादाबाद-गजरौला-मुरादाबाद पैसेंजर और रेलगाड़ी संख्या 54651/54652 जम्मूतवी-उधमपुर-जम्मूतवी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है।

रेलगाड़ी संख्या 54391/54392 अलीगढ़-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन को गजरौला तक कनेक्टिविटी दी गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *