नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। जस्टिस एनवी रमन्ना देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। वर्तमान चीफ जस्टिस एसए बोब्डे ने जस्टिस रमन्ना के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी है।
कानून मंत्री रविशंकर शंकर प्रसाद ने चीफ जस्टिस एसए बोब्डे को पत्र लिखकर पूछा था कि 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। दरअसल, इस साल 23 अप्रैल को जस्टिस एस ए बोब्डे अपने पद से रिटायर होंगे। जस्टिस एनवी रमन्ना सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच जस्टिस बोब्डे के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ जज हैं जो अगले चीफ जस्टिस होंगे।