नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.)। डेंटल क्लीनिक से कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दांतों के क्लीनिक और अस्पतालों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नए दिशा-निर्देश के मुताबिक जोखिम क्षेत्र में स्थित डेंटल क्लीनिक नहीं खोले जाएंगे। इसके अलावा रेड जोन में आने वाले डेंटल क्लीनिक में आवश्यक दांतों की जांच व चिकित्सा दी जा सकेंगी। वहीं ऑरेंज और ग्रीन जोन में आने वाले डेंटल क्लीनिक खोले जा सकते हैं पर यहां पर भी दांतों की सर्जरी को स्थगित करने की सलाह दी गई है। सिर्फ बहुत जरूरी दांतों का उपचार करने की सलाह दी गई है।
नए दिशा-निर्देश के अनुसार रोजमर्रा के मरीजों और गैर जरूरी दांतों के इलाज को कुछ दिनों के लिए स्थगित करना बेहतर है। इसके अलावा मुंह से संक्रमण के प्रसार के अधिक संभावना को देखते हुए नेशनल कैंसर स्क्रिनिंग प्रोग्राम को नए दिशा-निर्देश आने तक स्थगित कर दिया गया है। मंत्रालय ने आवश्यक और जरूरी दांतों के उपचार की सूची भी जारी की है जिसमें दांतों के टूटने पर इलाज करना, दांतों में इंफेक्शन की वजह से चेहरे में सूजन आ जाना, दांतों से खून आने की समस्या शामिल है।