नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने मंगलवार से अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलेशिया से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। मंगलवार, तीन बजे के बाद इन देशों से किसी भी पैसेजंर फ्लाइट्स को देश में उतरने नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में सरकार ने मंगलवार सुबह परामर्श जारी किया है। इससे पहले सरकार ने सोमवार को भी यूरोपियन देश, तुर्की से भारत आने वाली फ्लाइट्स को 18 मार्च यानि बुधवार से बंद करने का फैसला लिया है। इस संबंध में सरकार 11 और 16 मार्च को यात्रा परामर्श जारी कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि दुनिया में अब तक कोरोना के 1,81,500 मामले सामने आ चुके हैं और 7,100 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन, इटली, जापान और दक्षिण कोरिया में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप है। जबकि मलेशिया में अब तक 553 मामले सामने आ चुके हैं। अफगानिस्तान में 16 मामले सामने आए हैं। फिलीपींस में 142 मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हो चुकी है।