नेतन्याहू ने भारत से निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने का किया आग्रह

0

यरुशेलम, 14 मार्च (हि.स.)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात कर निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि इससे वह कोराेना से बचने के लिए भारत से मास्क और दवा बनाने की सामग्री खरीद सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत ने देश में कोरोना वायरस के कारण मास्क और दवा की ज्यादा जरूरत होने के इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है। नेतन्याहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने मोदी से बात की है और कहा है कि इजराइल विभिन्न देशों की सप्लाई लाइन पर निर्भर है। इसके कारण प्रतिबंध को हटा दिया जाए।

हालांकि इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल इटामार ग्रोटो ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दवा बनाने की सामग्री पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर सहमत हो गए हैं, लेकिन मास्क को लेकर भारत ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई दिल्ली स्थित इजराइल के दूतावास से निवेदन किया है कि वह भारतीय अधिकारियों से अनुरोध करे कि मास्क को हजारों की संख्या में इजराइल भेजे, क्योंकि उनके देश में इसकी कमी हो गई है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी और अब यह लगभग पूरी दुनिया में फैल गया है। बड़ी संख्या में इससे संक्रमित होने से लोगों की मौत हो रही है और व्यापार में भी नुकसान हो रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *