नेपाल में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक बुधवार तक स्थगित

0

नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। नेपाल में नेशनल कम्यूनिस्ट पार्टी (एनसीपी) की सोमवार को होने वाली स्टैंडिंग कमिटी की बैठक को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री ओली के मीडिया सलाहकार सूर्या थापा ने बताया कि यह बैठक आठ जुलाई यानी बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बैठक इसलिए स्थगित की गई हैं क्योंकि एनसीपी के नेता प्रधानमंत्री ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल को पार्टी में मतभेदों को सुलझाने के लिए विचार-विमर्श करने की आवश्यकता थी।

पार्टी की स्टैंडिंग कमिटी के एजेंडे में 24 जून से पार्टी की एकता, सरकार के समर्थन की समीक्षा, मिलेनियम चैलेंज कॉर्पोरेशन, संविधान संशाधन समेत कई मुद्दों पर चर्चा है।

उल्लेखनीय है कि लगातार बातचीत के बावजूद पार्टी के भीतर मतभेदों को दूर करने के लिए पार्टी के नेतृत्व सहमति के करीब नहीं आ सके। साथ ही यह भी पता लगा है कि पार्टी की अध्यक्ष जोड़ी इसी से संबंधित आज चर्चा का एक और दौर आयोजित कर रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *