नेपालः संसद का सत्रावसान
काठमांडू, 30 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संसद के सत्रावसान की घोषणा की है। आठ सितंबर से शुरू हुए सत्र के दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी के लगातार असहयोगात्मक रवैये के मद्देनजर सत्तापक्ष ने राष्ट्रपति से सत्रावसान की सिफारिश की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य विपक्षी पार्टी सीपीएन-यूएमएल द्वारा सदन की कार्यवाही में लगातार व्यवधान डालने के कारण सत्तापक्ष ने गुरुवार को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से संसद के सत्रावसान की सिफारिश की थी। संसद सचिवालय के सहायक प्रवक्ता दशरथ धमाला ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रपति के आदेश के बाद गुरुवार की मध्यरात्रि से संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कर दिया गया है। संसद का सत्र 08 सितंबर से शुरू हुआ था।
मुख्य विपक्षी पार्टी ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही ठप कर दी थी। हालांकि सरकार ने सीपीएन-यूएमएल के विरोध के बीच संशोधित बजट पास करा लिया था, लेकिन वह सदन में अन्य विधेयकों को पारित नहीं करा सकी। संसद में अभी 54 महत्वपूर्ण विधेयक लंबित हैं, जिनको तत्काल पास कराना आवश्यक है।