कोरोना वायरस को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने भारत के प्रस्ताव का किया समर्थन
काठमांडू, 13 मार्च (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस प्रस्ताव का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने सार्क देशों के प्रमुखों को प्रस्ताव दिया है कि वे घातक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रणनीति बनाएं और उसका सामना करें।
भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि वह प्रस्ताव रखना चाहेंगे कि सार्क देश के प्रमुख कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक रणनीति बनाकर काम करें। अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हम वीडियो कांफ्रेंसिंग करके चर्चा कर सकते हैं। साथ रहकर हम विश्व के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि वह भारत के प्रधानमंत्री के ‘आइडिया’ का स्वागत करते हैं कि सार्क देश रणनीति बनाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ें। हमारी सरकार सार्क देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। जिससे हम अपने नागरिकों को सुरक्षित कर सकें।
भारत के प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट के बाद ओली के अलावा श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने भी मोदी का समर्थन करते हुए कहा है कि उनकी सरकार भी साथ देने के लिए तैयार है।
उल्लेखनीय है कि घातक कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित किया है। वैश्विक स्तर पर 1 32,567 लोग इससे संक्रमित हैं और 4947 लोगों की आत तक माैत हो चुकी है। यह 123 देशों में फैल गया है।