नेपाल की राष्ट्रपति ने शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया

0

 देउबा पांचवीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शाम 6 बजे शपथ लेंगे



काठमांडू, 13 जुलाई (हि.स.)। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुरूप शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। संविधान के अनुच्छेद 76 के तहत उन्हें प्रधानमंत्री बनाया गया है। हालांकि मंत्रिमंडल में शामिल होनेवाले नेताओं का चयन अभी नहीं किया गया है।

देउबा पांचवीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शाम 6 बजे शीतल निवास में आयोजित समारोह में शपथ लेंगे। अपनी नियुक्ति के 30 दिनों के भीतर देउबा को सदन में विश्वास मत हासिल करना होगा। इससे पहले भी देउबा चार बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं। पहली बार सितम्बर 1995 से मार्च 1997, दूसरी बार जुलाई 2001 से अक्टूबर 2002, तीसरी बार जून 2004 से फरवरी 2005 और चौथी बार जून 2017 से फरवरी 2018 तक वह नेपाल के प्रधानमंत्री रहे।

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को प्रधानमंत्री ओली के 21 मई के संसद की प्रतिनिधि सभा को भंग करने के फैसले को रद्द कर दिया था और देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *