काठमांडू, 18 दिसम्बर (हि.स.)। इस साल ग्यारह पर्वतारोहियों की मौत होने से नेपाल सरकार ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाले पर्वतारोहियों की परमिट प्रक्रिया में बदलाव किया है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
नये नियम के तहत पर्वतारोहियों को नेपाल में साढ़े छह हजार उंची चोटी की चढ़ाई करने का सबूत प्रस्तुत करना होगा। साथ ही अच्छे स्वास्थ्य का डॉक्टरी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा गाइड को भी उंचाई पर चढ़ने का तीन साल अनुभव होना भी जरूरी है।
हालांकि आलोचकों का कहना है कि इन बदलावों का कोई मतलब नहीं है। अच्छे स्वास्थ्य का प्रमाण पत्र आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। तीन साल के अनुभवों का प्रमाण पत्र जुटाना भी कोई मुश्किल काम नहीं है।