चेन्नई, 02 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता एवं तमिल लेखक नेल्लई कन्नन को तमिलनाडु के पेरम्बलूर जिले से बुधवार को गिरफ्तार किया गया है।
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ तिरुनेलवेली में रविवार को आयोजित एक सभा में कन्नन ने आरोप लगाते हुए कहा था कि गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री मोदी को अपने नियंत्रण में रखते हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि ‘मुझे उम्मीद थी कि कोई साहेब प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह को खत्म कर देंगे लेकिन किसी ने ऐसा नहीं किया।’
कन्नन के विवादित बयान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच. राजा ने तमिलनाडु पुलिस से इस पर कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने तमिलनाडु पुलिस के महानिदेशक से वॉट्सएप पर और ऑनलाइन भी शिकायत की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कन्नन के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 505 और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया था।