नीट-2021 की परीक्षा स्थगित कोरोना के चलते

0

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर गुरूवार को नीट पीजी-2021 परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा कर दी। यह परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी। परीक्षा की अगली तारीख बाद में तय की जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को ट्वीट कर नीट परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “हमारे युवा मेडिकल छात्रों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है।”

उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले ही सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित करने के साथ ही 10वीं की परीक्षाओं को रद्द करने कर दिया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *