भारतवंशी नीरा टंडन व्हाइट हाउस में स्टाफ सेक्रेटरी नियुक्त
वॉशिंगटन, 23 अक्टूबर (हि.स.)। भारतवंशी नीति विशेषज्ञ नीरा टंडन को व्हाइट हाउस में स्टाफ सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है।
समाचार चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति जो बाइडन की वरिष्ठ सलाहकार को इस पद पर शुक्रवार को नामित किया गया। इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को पर्दे के पीछे रहकर काम करना पड़ता है। वेस्ट विंग में इस व्यक्ति की अहम भूमिका होती है। इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को बहुत शक्तिशाली माना जाता है।
नीरा व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रोन क्लेन को रिपोर्ट करेंगी। इस पद पर नियुक्ति के लिए सीनेट की ओर से पुष्टि करने की आवश्यकता नहीं होती है। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि स्टाफ सेक्रेटरी की भूमिका व्हाइट हाउस के नर्वस सिस्टम की तरह काम करती है।
नीरा टंडन के पास नीति और प्रबंधन के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। घरेलू, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के क्षेत्र में उनका अनुभव इस पद के लिए लाभकारी होगा।
उल्लेखनीय है कि नीरा ने अपने करियर की शुरुआत बिल क्लिंटन के शासन के दौरान घरेलू नीति के एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में की थी। नीरा यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया से स्नातक हैं। साथ ही उनके पास येल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री भी है।