नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (हि.स.)। नव वर्ष 2020 के आगमन में कुछ घंटे बाकी रह गए हैं। नव वर्ष के पहले माह जनवरी में बैंक कुल 16 दिन बंद रहेंगे। बैंक किस दिन खुले रहेंगे और किस दिन बंद रहेंगे इसकी जानकारी आपको अवश्य ही होनी चाहिए, ताकि अपने काम की प्लानिंग आप पहले से कर लें। हालांकि, बैंकों में छुट्टियां देश भर में एक समान नहीं है। विभिन्न राज्यों में अलग-अलग अवसरों पर बैंक कुल मिलाकर 16 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरा एवं चौथा शनिवार के अलावा चारो रविवार भी शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं कि देश के किस हिस्से में किस तारीख को बैंक बंद रहेंगे।
जनवरी, 2020 में बैंकों में छुट्टियां:-
पहली जनवरी, 2020 : – साल के पहले दिन चेन्नई सहित कई जगहों पर बैंक बंद हैं। पहली जनवरी को एजल और चेन्नई के अलावा गंगटोक और शिलॉन्ग में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
2 जनवरी 2020 : – एजल के उपलक्ष्य में नव वर्ष पर दो जनवरी, 2020 को भी बैंक बंद रहेंगे। वहीं, गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ में बैंकों की छुट्टी होगी।
5 जनवरी 2020 : – पांच जनवरी, रविवार के दिन बैंक सप्ताहिक अवकाश की वजह से पूरे देश में बंद रहेंगे।
7-8 जनवरी 2020: – पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर (