एनडीआरएफ टीमें और हेलीकॉप्टर भेजने के निर्देश, गृहमंत्री ने उत्तराखंड सीएम से की बात

0

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड के जंगलों में लगातार फैल रही आग के विकराल रूप को देखते हर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राज्य सरकार से संपर्क साधा है और मदद का आश्वासन दिया है। शाह ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फोन पर बात कर मामले की स्थिति भी जानी है।
अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि उत्तराखंड के जंगलों में आग के संबंध में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात कर जानकारी ली। उन्होंने यह भी बताया कि आग पर काबू पाने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तुरंत एनडीआरएफ की टीमों और हेलीकॉप्टर को उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं।
दूसरी ओर भीषण वनाग्नि को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने आज रविवार को एक आपात बैठक बुलाई है। इसमें आग को काबू करने को लेकर तमाम उपायों पर विचार किया गया।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के जंगलों में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक के इलाके आग ने तांडव मचाया हुआ है। प्रदेश की लगभग 1300 हेक्टेयर में फैला जंगल आग की चपेट में है। इसकी वजह से न सिर्फ वन संपदा की हानि हो रही है, बल्कि वन्य जीवों और आम लोगों को भी नुकसान हुआ है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *