पटना में रुकी बारिश, घर में फंसे उपमुख्यमंत्री को एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

0

सोमवार को मौसम साफ़ होने और थोड़ी धूप होने से लोगों को बड़ी राहत मिली। बारिश रुकने से राहत और बचाव कार्य मे तेज़ी आ गई।



पटना, 30 सितम्बर (हि.स.)। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद रविवार को पानी बरसना बंद हुआ। सोमवार को मौसम साफ़ होने और थोड़ी धूप होने से लोगों को बड़ी राहत मिली। बारिश रुकने से राहत और बचाव कार्य मे तेज़ी आ गई। एनडीआरएफ की टीम ने अपने घर में फंसे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और उनके परिवार को रेस्क्यू किया।
सोमवार काेे बारिश रुकने के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और उनके परिवार को राजेंद्र नगर स्थित उनके निजी मकान से  राहत टीम ने नाव से बाहर निकाला। मूसलाधार बारिश के चलते सुशील मोदी तीन दिन से अपने घर में कैद थे। हर तरफ इतना पानी जमा हो गया कि वह चाहकर भी वहां से नहीं निकल पा रहे थे। मोदी के फंसने की खबर पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पटना के डीएम कुमार रवि उनके निवास राजेंद्र नगर इलाके में पहुंचे। उल्लेखनीय है कि राजेन्द्र नगर सबसे ज्यादा जलजमाव वाले इलाकों में शामिल है। डिप्टी सीएम को सरकारी आवास भी आवंटित है लेकिन वह अपने परिवार के साथ राजेंद्र नगर स्थित घर पर ही रहते हैं।
जानकारी मिली है कि राजेंद्र नगर इलाक़े में सुप्रसिद्ध गायिका शारदा सिंहा और उनका परिवार बारिश के बीच अपने घर में फंसी हुई थी। उन्होंने अपने घर से सरकारी तंत्र और सोशल मीडिया को संदेश भेज कर रेस्क्यू करने की गुहार लगायी थी। एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को उन्हेें पूरे परिवार के साथ बाढ़ से घिरे मकान से सुरक्षित निकाला।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *