नई दिल्ली से पटना के लिए आज रात रवाना होगी विशेष रेलगाड़ी

0

यह विशेष रेलगाड़ी रास्ते में कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर और आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।



नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। छठ पर्व के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बुधवार को नई दिल्ली से पटना के लिए रात्रि 11.35 बजे एक विशेष रेलगाड़ी रवाना करेगा। यह विशेष रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में कुल दो फेरे लगाएगी।

उत्तर रेलवे के अनुसार, रेलगाड़ी संख्या 04036 नई दिल्ली पटना विशेष रेलगाड़ी 30 अक्टूबर को नई दिल्ली से रात्रि 11.35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 4 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में  04035 पटना-नई दिल्ली विशेष रेलगाड़ी 31 अक्टूबर को पटना से सांय 06.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन अपराह्न 11.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, एक वातानुकूलित कम वातानुकूलित टू टीयर, दो वातानुकूलित टू टीयर, तीन वातानुकूलित थ्री टीयर, आठ शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी रास्ते में कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर और आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *