रैपिड रेल डिपो निर्माण के लिए एनसीआरटीसी दुहाई में खरीदेगी जमीन

0

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत इस पारदर्शी प्रणाली के जरिए भू -स्वामी अपनी जमीन सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर एनसीआरटीसी को बेच सकते हैं।



गाजियाबाद, 13 जुलाई (हि.स. )। साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड रेल के कार्य में तेज़ी के साथ-साथ नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एनसीआरटीसी) ने जमीन खरीदने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। एनसीआरटीसी के सीपीआरओ सुधीर कुमार ने शनिवार को बताया कि दुहाई, भिक्कनपुर, और बसंतपुर सैंथली में रैपिड रेल के डिपो निर्माण के लिए चिन्हित भूमि को भू-स्वामी के सहमति से खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने शासनादेश संख्या 2/2015/215/एक-13-2015-20(48)/2011 के अन्तर्गत एक सार्वजनिक सूचना जारी की है।
इस सूचना के माध्यम से एनसीआरटीसी ने जमीन के मालिकों से जरूरी दस्तावेजों को 14 अगस्त तक मुख्य परियोजना प्रबंधक, राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, गाजियाबाद, नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के गुलधर रोड स्थित कार्यालय (खसरा सं 112 गुलधर दिल्ली मेरठ रोड गाजियाबाद) में जमा कराने का आग्रह किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत इस पारदर्शी प्रणाली के जरिए भू -स्वामी अपनी जमीन सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर एनसीआरटीसी को बेच सकते हैं। इन जरूरी दस्तावेजों में स्वामित्व सम्बन्धी साक्ष्यों सहित सहमति पत्र, प्रार्थना पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, पैन कार्ड की छाया प्रति, फोटो, बैंक अकाउंट पासबुक छाया प्रति शामिल है। दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ रैपिड रेल मे कुल 24 स्टेशन होंगे जिनमें 02 डिपो सहित स्टेशन होंगे। इनमें से एक दुहाई में और दूसरा मोदीपुरम में होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *