नक्सली हमला में पांच पुलिसकर्मी शहीद

0

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरायकेला में नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। दुख की इस घड़ी में समस्त झारखंडवासी और सरकार शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ है।



रांची,14 जून (हि.स.)।झारखंड के सरायकेला में नक्सली हमला में शुक्रवार को दो सब-इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी मारे गये ।  पुलिस सूत्रों के अनुसार तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकरु साप्ताहिक हाट में घात लगाकर बैठे  नक्सलियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया और इसमें पांच पुलिसकर्मियों को गोली मार दी। सूत्रों के अनुसार  हथियार और पुलिस जीप को भी जलाने की सूचना है।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरायकेला में नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। दुख की इस घड़ी में समस्त झारखंडवासी और सरकार शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अंतिम साँसे गिन रहे नक्सलवादियों ने बौखलाहट में इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से राज्य सरकार और सुरक्षाकर्मियों का मनोबल नहीं टूटेगा और न ही विचलित होगा। सरकार नक्सलियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *