सुकमा : एक लाख के इनामी नक्सली मिलिशिया कंपनी कमांडर गिरफ्तार

0

सुकमा, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना किस्टाराम से जिला बल एवं 212 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग अभियान के दौरान थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत 21 वर्षो से सक्रिय एक लाख इनामी एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है। नक्सली मिलिशिया कंपनी कमांडर टाईगर हुंगा उर्फ किशोर पिता स्व. कट्टम रामा उम्र 37 वर्ष जाति मुरिया साकिन पालोड़ी थाना किस्टाराम जिला सुकमा को घेराबंदी कर जवानों ने हिरासत में लिया, जिसे सोमवार को विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

गिरफ्तार नक्सली टाईगर हुंगा उर्फ किशोर को वर्ष 2001 में प्लाटून नंबर 08 कमांडर सूर्यम अन्ना ने नक्सली संगठन में बाल संघम में भर्ती कर वर्ष 2006 तक रहा, वर्ष 2006-2011 तक करीगुड़म आरपीसी अन्तर्गत डीएकेएमएस अध्यक्ष, वर्ष 2011-2017 किस्टाराम आरपीसी अन्तर्गत डीएकेएमएस अध्यक्ष, वर्ष 2017- अब तक मिलिशिया कंपनी कमांडर के पद पर सक्रिय रूप से कार्यरत था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टाईगर हुंगा के विरुद्ध थाना किस्टाराम में कुल 15 अपराध दर्ज हैं, जिनमे सात गंभीर प्रकरणों में न्यायालय द्वारा गिरफ्तार वारंट जारी किया गया है। टाईगर हुंगा के द्वारा थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत गुलाबनाला के पास पुलिस गस्त पार्टी पर आईईडी विस्फोट कर फायरिंग करना घटना में दो जवान शहीद, दो जवान घायल हुए थे। ग्राम पोटकपल्ली-डब्बामरका में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना, ग्राम कांसाराम में रोड़ निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मार-पीट कर निर्माण कार्य में लगे वाहनों पर आगजनी करना, ग्राम कोमनपाड़ के जंगल में पुलिस गस्त पार्टी पर फायरिंग घटना में एक जवान घायल, ग्राम धर्मापेंटा पैदागुड़ा के मध्य निर्माण धीन सड़क मे कार्य कर रहे कर्मचारियों के साथ मार-पीट कर एक कर्मचारी का अपहरण कर हत्या करना तथा निर्माण में लगे वाहन को आगजनी करना, ग्राम पालोड़ी के जंगल में पुलिस गस्त पार्टी पर आईईडी विस्फोट कर फायरिंग में एक जवान शहीद व एक जवान घायल, ग्राम कांसाराम के जंगल में पुलिस गस्त पार्टी पर आईईडी विस्फोट में एक कोबरा के डिप्टी कमांडेन्ट शहीद, होने जैसे गंभीर वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *