दंतेवाड़ा : पांच लाख के इनामी नक्सली मिलिशिया कमाण्ड इन चीफ गिरफ्तार

0

दंतेवाड़ा, 28 जुलाई (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना कुआकोण्डा से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी मुखबिर से मिली सूचना की पुष्टि के लिए ग्राम जियाकोड़ता, डोंगरीपारा की ओर रवाना हुए थे। नक्सल अति संवेदनशील ग्राम जियाकोड़ता के पहाड़ी-जंगल में पुलिस पर घटना कारित करने की नियत से छिपे पांच लाख रुपये के इनामी कटेकल्याण एरिया कमेटी के एरिया मिलिशिया कमाण्ड इनचीफ हांदा कर्रा माड़वी पिता लिंगा माड़वी निवासी डोंगरीपारा जियाकोड़ता थाना कुआकोण्डा को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली मिलिशिया कमाण्ड इनचीफ हांदा कर्रा माड़वी के द्वारा ग्राम डुवालीकरका व सूरनार जाने वाले रास्ते पर ग्रामीण लक्ष्मण मण्डावी निवासी कुआकोण्डा को रस्सी से गला घोटकर व सीने में टंगिया से मारकर हत्या करने की घटना में शामिल था। डुवालीकरका के पहाड़ी, चट्टान पर पाइप बम व टिफिन बम लगाने की घटना में शामिल था। टिफिन बम (आईईडी) जियाकोड़ता के जंगल में लगाने की घटना में शामिल था। ग्राम मुनगा नाला के पास देशी टिफिन प्रेशर बम लगाकर विस्फोट कर एक डीआरजी के जवान को घायल करने की घटना में शामिल था। ग्राम टेटम व कोटरूम पारा के जंगल में फायरिंग करने की घटना में शामिल था। नक्सली लखमा कवासी निवासी गादम को मुखबिरी के शक में धारधार हथियार से हत्या करने की घटना में शामिल था। ग्राम गादम के पहाड़ी/जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *