रांची, 30 नवम्बर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा जंगल में चार विस्फोट किए। हालांकि इलाके के अति संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की हुई है। बूथ से करीब दो किलोमीटर तक अर्धसैनिक बल लगातार गश्त कर रहे हैं ।
नक्सलियों के बीच अर्धसैनिक बलों का डर होने के कारण उन्होंने अंधेरे का फायदा उठाया और बूथ से कई किलोमीटर दूर विस्फोट कर जंगल की ओर भाग गये। हालांकि बम की आवाज सुनकर अर्धसैनिक बल सतर्क हो गए ताकि किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान ना हो सके। बताया जा रहा है कि विस्फोट से मतदान केंद्र की ओर रास्ते में एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई।
गुमला के एसपी अंजनी कुमार झा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि यह पुलिया बारिश के समय ग्रामीण आने-जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। मतदान केंद्र तक आने जाने के लिए ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं है। ना ही इस घटना में किसी को कोई जानी नुकसान हुआ है। अर्धसैनिक बल आइटीबीपी की कंपनी के जवान लगातार क्षेत्र में गश्त लगा रहे हैं। इसकी वजह से नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर लोग कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाल रहे हैं।