कौआकोल से अपहृत तीनों युवकों की हत्या, जंगल में मिली लाश

0

नवादा जिले के कौआकोल से 24 मई की संध्या 7 बजे कदहर नहर के पास से अपहृत किये गए जमुई जिले के सिकन्दरा बाजार के तीनों युवकों की हत्या कर दी गई। तीनों युवकों का शव बुधवार की सुबह  नौ बजे पुलिस ने बरामद कर लिया है।



नवादा ,29 मई (हि.स.)।
 नवादा जिले के कौआकोल से 24 मई की संध्या 7 बजे कदहर नहर के पास से अपहृत किये गए जमुई जिले के सिकन्दरा बाजार के तीनों युवकों की हत्या कर दी गई। तीनों युवकों का शव बुधवार की सुबह  नौ बजे पुलिस ने बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बुधवार को साढ़े आठ बजे सूचना दी गयी कि कौआकोल थाना क्षेत्र के भोरमबाग महादेव मण्ठ के पास जंगल में तीन अज्ञात लाश विकृत अवस्था मे पड़ी  है। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को बरामद की। आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के बाद घटनास्थल से महज  तीन किलोमीटर दूर भोरमबाग जंगल ले जाकर अपहरणकर्ताओं ने उसी रात्रि तीनों की हत्या कर दी। अपहरणकर्ताओं ने अपहरण क्यों किया,और अपहरण करने के बाद उसी रात्रि तीनों की हत्या क्यों कर दी,आदि प्रकार के सवाल पर अभी भी रहस्य बना हुआ है। बता दें कि कौआकोल के कदहर नहर के पास से 24 मई की संध्या 7 बजे अज्ञात बोलेरो सवार अपराधियों ने कौआकोल से अपने घर सिकंदरा दो अलग अलग बाइक से जा रहे सिकन्दरा निवासी राज कुमार उर्फ पल्लू यादव,जितेन्द्र कुमार उर्फ रिंकू तथा विक्की कुमार रजक को जबर्दशती बाइक से उतारकर जंगल की ओर लेकर चले गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अपहृत युवक की दोनों बाइक उसी दिन जब्त कर थाना ले आयी। अपहृत युवकों का घर नहीं लौटने एवं तीनों का मोबाइल बन्द रहने के बाद परिजनों द्वारा 25 मई को सिकन्दरा थाना से संपर्क किया गया। सिकन्दरा थाना द्वारा कौआकोल पुलिस से संपर्क करने के बाद युवक की बाइक बरामदगी की सूचना परिजनों को दी गई। जिसके बाद 25 मई को ही कौआकोल थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत दर्ज होने के बाद कौआकोल पुलिस एवं जमुई जिले की पुलिस द्वारा अलग अलग टीम गठित कर छापेमारी की गई। अन्ततः बुधवार की सुबह जाकर तीनों युवकों का लाश बरामद किया जा सका।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *