चक्रवात ‘अम्फन’ से निपटने को नौसेना के जहाज और युद्धपोत तैयार

0

नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात ‘अम्फन’ की से निपटने के लिए पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) को आवश्यक मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए सक्रिय कर दिया गया है। विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना के जहाज मानवीय सहायता संकट (एचएडीआर), नागरिकों की निकासी, रसद सहायता पहुंचाने सहित प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए तैयार खड़े हैं।

इन जहाजों को अतिरिक्त गोताखोरों, डॉक्टरों, पानी में तैरने वाली रबर की नौकाओं और राहत सामग्री के साथ तैयार रखा गया है, जिनमें भोजन, तम्बू, कपड़े, दवाएं, कंबल आदि भी पर्याप्त मात्रा में हैं। इसके अतिरिक्त, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बचाव और राहत प्रयासों को बढ़ाने के लिए जेमिनी बोट्स और मेडिकल टीमों के साथ 20 बचाव दल भी तैयार हैं। इसके अलावा नौसेना के विमान आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में नौसेना वायु स्टेशनों आईएनएस डीगा पर खड़े हैं और आईएनएस राजाली को अरककोनम में तैनात किया गया है।

भारतीय नौसेना ने अम्फन चक्रवात के मद्देनजर डाइविंग टीम को कोलकाता भेजा। टीम के पास बचाव उपकरण में राज्य सरकार की सहायता के लिए विशेष उपकरण हैं। चिल्का में एक अतिरिक्त टीम स्टैंडबाय पर है। आवश्यकता पड़ने पर चक्रवात से हताहत होने वाले नागरिकों की निकासी के लिए टोही, बचाव दल को तमिलनाडु में तैनात किया गया है। पूर्वी नौसेना कमान बंगाल की खाड़ी के घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रहा है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के नौसेना अधिकारी संबंधित राज्य प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में हैं ताकि बचाव और राहत कार्यों को आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सके।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *