‘नवरोज’ पारसी नववर्ष की शुरुआत

0

तेहरान, 20 मार्च (हि.स.)। ईरान में शनिवार को फारसी नव वर्ष ‘नवरोज’ की शुरुआत हो गई है। इस दिन को नए फारसी कैलेंडर की शुरुआत के लिए मनाया जाता है। लेकिन सरकार ने कोरोना के संकट को देखते हुए लोगों से घर पर रहने का आग्रह किया गया है।

पारसी नव वर्ष के उपलक्ष्य पर अपने घरों में साफ-सफाई करके, शाकाहारी भोजन बनाकर और नए कपड़े पहनते हैं। लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए नवरोज की रौनक कम हुई है। ईरान में कोरोना प्रकोप के कारण अब तक 61,500 लोगों की मौत हो चुकी है।

ईरान के पारसी सम्प्रदाय के लोग हर वर्ष नवरोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं पर देश में कोरोना संक्रमण के चलते इस बार का त्योहार वे घर पर ही मनाएंगें। इस शुभ अवसर पर पारसियों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर बड़े धूमधाम के साथ नवरोज की शुरुआत की।

छुट्टी के दिन खुदरा बाजार, कैसपिन सागर और भी कई बाजारों में जाकर खरीददारी की जा सकेगी। वहीं ईरान में रात्रि कर्फ्यू होने के कारण लोगों को 9 बजे के बाद घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *