“नौफ़ अल मारवाही” महर्षि पतंजलि की योग कन्‍या सउदी अरब में

0

नई दिल्‍ली, 21 जून (हि.स.)। पूरा विश्‍व आज अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मना रहा है, इस बार ‘योगा फॉर वेलनेस’, दृष्टि इसी पर है कि कैसे हम सभी कोरोना के इस महासंकट के बीच शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने पर जोर दें और पूर्णतया सफल हो सकें। जब बात मानसिक स्वास्थ्य की आती है तो स्‍वत: ही यहां आत्‍मविश्‍वास उभर कर सामने आता है। जिसका यह विश्‍वास जितना दृढ़ है वह जीवन में उतना ही सफल भी है। लाख कठिनाइयां उसे कमजोर नहीं कर पाती और अंत में जो भी निर्णय आए, वह उसी के पक्ष में आता है। योग के क्षेत्र में एक ऐसा ही नाम सामने आ रहा है, जिन्‍हें अनेक अवसरों पर अपमानित किया गया, डराया, धमकाया गया, यहां तक कि धर्म का हवाला भी दिया जाता रहा कि वे अपने इरादे से हट जाएं लेकिन वे हर मुश्‍किल को मुस्‍कुराते हुए सहती रहीं और एक दिन वह आ गया जब उनके देश के राजा ने उनकी प्रशंसा में भरपूर शब्‍द कहे।
योग है एक जीवनचर्या
इन शुभकामना भरे शब्‍दों के साथ अब सारा अपमान पीछे छूट गया था, सामने दिख रहा था तो उनका सतत एक दिशा में बढ़ते रहने का उनका कर्म लोगों की प्रेरणा बन चुका था और उसके बाद उनके देश के लोगों ने भी माना कि ‘योग’ कोई हिन्‍दू धर्म का हिस्‍सा नहीं बल्‍कि यह एक जीवनचर्या है जोकि हमें स्‍वस्‍थ रहने का मार्ग बताता है। निरोगी काया के लिए ‘योग’ को अपनाने से किसी की इबादत में कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्‍कि स्‍वस्‍थ जीवन जीने का मार्ग ही सुगम होता है। बात यहां हम सऊदी अरब की कर रहे हैं। जहां पर सनातन हिन्‍दू धर्म या अन्‍य धर्म के माननेवाले नहीं बल्‍कि इस्‍लाम को धर्म के रूप में स्‍वीकार्य करनेवाले लोग हैं।
सउदी अरब में ‘योग’  को ऐसे मिली मान्‍यता
अरब में पहले ‘योग’  को सिर्फ हिंदू धार्मिक का हिस्‍सा माना जाता था। ‘योग’ करना गैर इस्लामिक था। लेकिन जब सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने योग को खेल के रूप में मान्यता दी तब से यह इस देश में लोकप्रिय हो रहा है। खुशी की इसमें बात यह है कि ‘योग’ का ध्‍वज लेकर जो सबसे पहले आगे बढ़ा वह कोई पुरुष नहीं, एक महिला है।
जिस देश में कभी शरीया कानूनों के नाम पर औरतों के अधिकारों को दबाया जाता था। उनकी आजादी छीनी जाती थी। आज उसी देश में औरतों की आवाज बुलंद हो रही है। लगभग 20 सालों की लड़ाई के बाद “नौफ़ अल मारवाही” यहां पहली योग शिक्षिका घोषित होने में सफल ही नहीं रहीं बल्‍कि आज के समय में पूरे अरब में यह एक आशा की किरण बनकर उभरी हैं।
इस्‍लामिक देश में योग को प्रतिष्‍ठा दिलाने में सफल रहीं “नौफ़ अल मारवाही”
कहना होगा कि अरब में ‘योग’ को प्रतिष्ठापित व मान्यता दिलाने का पूरा-पूरा श्रेय नौफ मारवाई को जाता है। वह सऊदी अरब में “अरब योग फाउंडेशन” की संस्थापिका हैं।  उन्‍होंने ही यहां योग को कानूनी बनाने और सऊदी अरब में आधिकारिक मान्यता दिलाने में योगदान दिया है। इसलिए उन्‍हें भारत ने वर्ष 2018 में अपने चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित भी किया।
योग मुद्रा सूर्य नमस्‍कार पर थी सबसे अधिक लोगों को आपत्‍त‍ि
मारवाई अपने अनुभव साझा करते हुए कहती हैं कि पहले उन्हें बहुत परेशान किया गया। मौलवियों को सबसे अधिक आपत्‍त‍ि सूर्य नमस्कार पर थी। लेकिन लगातार के प्रयासों के बाद अब यहां के लोगों का नजरिया बदलने लगा है । लोग समझने लगे हैं कि ‘योग’  जीवन को स्‍वस्‍थ रखने का एक माध्‍यम है। इसका धर्म से लेना-देना नहीं है।
‘योग’ कैंसर जैसे रोग से भी बचाने में है मददगार
नौफ का कहना है कि ‘योग’ ने उन्हें कैंसर से बचने में मदद की है । अल्लाह की मैं बहुत आभारी हूं कि उसने मुझे ‘योग’ का रास्‍ता बताया। मैं एक ऑटो-इम्यून बीमारी के साथ जन्मी जरूर थी लेकिन योग और आयुर्वेद के माध्यम से इस चुनौती पर विजय प्राप्त करने में सफल रही हूं। वे अपने अनुभव साझा करते हुए बताती हैं कि उन्‍हें लगभग बीस वर्षों तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन उनके साथ उनका परिवार साथ देने के लिए खड़ा हुआ था इसलिए वे योग के रास्‍ते पर सतत आगे बढ़ती रहीं।
योग के अंतरराष्‍ट्रीय दिवस घोषित होते ही बदली परिस्‍थ‍ितियां
वे कहती हैं कि उन्होंने सबसे पहले वर्ष 2004 में ‘योग’ के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की थी, तब कोई भी योग से वाकिफ़ नहीं था। लोगों के बीच यह नया विषय था, फिर 2006 में योग को कानूनी रूप से मान्यता दिए जाने के लिए प्रयास किया गया लेकिन उन्‍हें कोई भी सफलता नहीं मिल पाई थी बल्‍कि सउदी में जब महिलाओं के खेलों और योग को लेकर कुछ स्‍वतंत्रता दी गई तब बहुत कठिनाई आने लगी थी, किंतु 11 दिसंबर 2014 को 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से ‘योग के अंतरराष्‍ट्रीय दिवस’ के रूप में 21 जून को मंजूरी दे दी तब स्‍थ‍ितियां बदले लगीं।   उस दिन हमने जेद्दाह में आधिकारिक रूप से सार्वजनिक तौर पर पहला ‘योग’ उत्सव मनाया। इसके बाद हर साल हमें योग को प्रचारित करने का मौका मिल गया।
‘योग’ मन और शरीर दोनों से करता है मजबूत
उन्होंने कहा कि फरवरी 2017 में राजकुमारी रीमा बंत बंदार अल सऊद से उनकी हुई मुलाकात के बाद से बहुत कुछ तेजी से बदलता हुआ यहां दिखा । मुझे अपने देश में सभी को योग के स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताना था। मैं ऑटो इम्यून डिजीज के साथ पैदा हुई थी और बहुत कुछ सहा था। मैं एक सामान्य जीवन शैली जीने में असमर्थ थी।  एक बार किसी ने मुझे योग के बारे में बताया और फिर मैंने इसके बारे में पढ़ना शुरू किया। जितना अधिक मैंने इसके बारे में जाना मेरी रुचि और अधिक बढ़ती गई।
आयुर्वेद और योग से कठिन बीमारी पर भी पाई जा सकती है विजय
वे कहती हैं कि  ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं भारत चली आई, अब तक मेरी बीमारी ने किडनी पर असर करना शुरू कर दिया था। ऐसे में भारत आकर मैं सबसे पहले केरल गई जहां आयुर्वेदिक चिकित्‍सकों से मिलकर अपना इलाज शुरू किया । उसके बाद मैंने देखा शरीर में बहुत तेजी के साथ सुधार हो रहा है, चिकित्‍सा में योग करना भी एक भाग था।  यहां से मैं योग के साथ और बहुत गहरे से जुड़ गई । उसके बाद भारत में कई स्‍थानों पर जाकर योग के बारे में जानने का प्रयास किया, जितना अध्ययन किया इस विषय में उतना ही अधिक ज्ञान बढ़ा ।
इस्‍लामिक देशों में आज खड़ा हुआ है योग का सफल उद्योग
मारवाई बताती हैं, कि योग को मान्यता मिलने के कुछ महीने के भीतर ही मक्का, मदीना सहित देश के कई शहरों में योगा स्टूडियो और योग प्रशिक्षकों का एक नया उद्योग खड़ा हो गया है। सऊदी अरब के माध्यम से योग का अभ्यास किया जा रहा है। मक्का, रियाद मदीना और जेद्दा जैसे शहरों में योग केंद्र और योग शिक्षक हैं। सऊदी अरब में योग की मांग है क्योंकि लोग जानते हैं कि योग आपको स्वस्थ बनाता है। इसने शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्तर पर मदद मिलती है ।
‘योग’ कोरोना काल में नर्वस सिस्‍टम और मानसिक संतुलन को बनाए रखने का देता है बल
नौफा मारवाई का इस कोरोना महामारी के वक्‍त में कहना है कि हम सभी जानते हैं कि इस वक्‍त पूरा विश्‍व कोरोना संकट में जी रहा है, ऐसे वक्‍त में हमारे सामने नर्वस सिस्‍टम एवं मानसिक संतुलन को बनाए रखना बहुत जरूरी है । हमारे मस्‍तिष्‍क में खुश रहनेवाले हार्मोन बनते हैं । ऐसे हार्मोन बनाने में योग बहुत कारगर है। वे कहती हैं कि यदि हम प्रतिदिन योग को अपने जीवन में शामिल कर लें तो हमारी क्‍वालिटी ऑफ लाईफ बेहतर हो जाती है।
बतादें कि आज इस्‍लामिक देशों में योग के प्रशिक्षण और अभ्यास को जो मंजूरी मिली हुई है उसका पूरा श्रेय यदि सऊदी अरब और खाड़ी के देशों में किसी को जाता है तो वह इसके लिए पूरी तरह से समर्पित “नौफ़ अल मारवाही”  ही हैं।  जिसके बाद कहना होगा कि वे सच्‍चे अर्थों में महर्षि पतंजलि की योग कन्‍या हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *