बिहार का सांस्कृतिक शहर बेगूसराय नाट्य कला के क्षेत्र में दिनोंदिन नया मुकाम हासिल कर रहा है। यहां के नाटकों की चर्चा देश के कोने-कोने में हो रही है। बेगूसराय में एक बार फिर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग उत्सव की तैयारी जोर-शोर से हो रही है। 18 से 21 सितम्बर तक होने वाले चार दिवसीय रंग उत्सव में बेगूसराय के दिनकर कला भवन में मुंबई के दो निर्देशक अपने नाटकों का मंचन करेंगे। फेस्टिवल डायरेक्टर चंदन कुमार सोनू ने बताया कि महोत्सव के उद्घाटन की रात 18 सितम्बर को नाटक कंपनी मुंबई द्वारा सुष्मिता मुखर्जी के निर्देशन में ‘नारी बाई’ का मंचन किया जाएगा। जिसमें मुंबई के तीन चर्चित कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
दूसरे दिन द प्लेयर्स एक्ट द्वारा एनएसडी पास आउट कर मुंबई में संघर्ष कर रहे गुंजन कुमार ने निर्देशन में ‘साहेब, बीवी और गुलाम’ का मंचन होगा। तीसरे दिन द फैक्ट रंगमंडल बेगूसराय द्वारा चर्चित निर्देशक प्रवीण कुमार गुंजन के निर्देशन में सुधांशु फिरदौस लिखित ‘कथा’ का मंचन होगा। जबकि अंतिम दिन मशहूर नाट्य निर्देशक इश्तियाक अली खान के निर्देशन में फन्टूश प्लेयर्स मुंबई द्वारा ‘श्रीमान चोर’ की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें मशहूर कलाकार विभा छिब्बर, नानू एवं अस्मिता समेत मुंबई से आकर छोटे पर्दे के आठ कलाकार अपने रंगकर्म का जलवा दिखायेंगे। उद्घाटन सत्र की भव्यता और प्रासंगिता के लिए लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता आदि के मशहूर रंग कला साधकों को जुटाने के लिए पूरी टीम लगी हुई है।