राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का गठन, अधिसूचना जारी

0

एम्स के नाक-कान और गला विभाग के प्रो. सुरेश चंद्र शर्मा अध्यक्ष नियुक्त



नई दिल्ली, 25 सितम्बर (हि.स.)। भारत के राजपत्र में अधिसूचना जारी होने के साथ ही राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का शुक्रवार को गठन हो गया। आयोग भारतीय चिकित्सा परिषद् (एमसीआई) की जगह लेगा। एम्स के कान, नाक, गला विभाग के प्रो. सुरेश चंद्र शर्मा को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु होने तक के लिए की गई है। इसके अलावा, केंद्र सरकार ने एमसीआई के संचालन मंडल के महासचिव राकेश कुमार वत्स को इसी अवधि के लिए एनएमसी का सचिव नियुक्त किया है।
एनएमसी नया चिकित्सा शिक्षा नियामक है, जो भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) की जगह लेगा। वर्ष 2018 में एमसीआई को भंग करने का निर्णय लिया गया था। अगस्त, 2019 में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 को मंजूरी दी गई थी। इसके अनुसार, एनएमसी में एक अध्यक्ष, 10 पदेन सदस्य और 22 अंशकालिक सदस्य होंगे। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के गठन का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण और किफायती चिकित्सा शिक्षा तक पहुंचना है। साथ ही यह देश के सभी हिस्सों में पर्याप्त एवं उच्च गुणवत्ता से परिपूर्ण चिकित्सा पेशवरों की उपलब्ध तथा अन्य चीजें सुनिश्चित करेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *