रिचर्ड ग्रेनल होंगे अमेरिका के नए इंटेलीजेंस निदेशक
वाशिंगटन, 22 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रिचर्ड ग्रेनेल को इंटेलीजेंस चीफ़ नियुक्त किया है। रिचर्ड ने पद भर संभालते ही अपने सलाहकारों की नई टीम बनानी शुरू कर दी है और पुराने अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाना शूरू कर दिया है। इस सबके बावजूद नव नियुक्त इंटेलीजेंस चीफ़ को यह पता लगाना होगा कि राष्ट्रपति चुनाव-2020 में रूस क्यों रुचि ले रहा है।
जोसेफ़ मग्वाइर ने हाल में प्रतिनिधि सभा की कांग्रेशनल समिति के सम्मुख अपने साक्ष्य में कहा था कि रूस राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प को दूसरी बार राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते है। इस पर ट्रम्प ने ग़ुस्से में इंटेलीजेंस चीफ़ को भला बुरा कहते हुए कहा था कि डेमोक्रेट उनके विरुद्ध इस साक्ष्य को हथियार बना सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व कार्यवाहक निदेशक (इंटेलीजेंस ) जोसेफ़ मग्वाइर और उनके नंबर दो एंड्रयू पी हालमैन ने शुक्रवार को पद से त्याग पत्र दे दिया है। हालमैन को ग्रेनेल ने ही पद से त्याग पत्र देने को कहा था। हालमैन पिछले तीन दशक से पहले सीआईए में काम कर चुके हैं। बताया जाता है कि जोसेफ़ मग्वाइर ने ही पद छोड़ने से पहले ग्रेनेल को कहा था कि वह चाहें तो अपनी नई टीम बना सकते हैं।