हापुड़, 30 सितम्बर (हि.स.)। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे परियोजना के तृतीय भाग राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के डासना से हापुड़ तक 1058 करोड़ की लागत से तैयार 22.27 किलोमीटर लंबे 6 लेन (एलिवेटेड रोड) का उद्घाटन केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से रिमोट से बटन दबाकर किया।
केन्द्रीय मंत्री व डिप्टी सीएम ने पिलखुवा स्थित राजपुताना इंटर कालेज में जनसभा को भी संबोधित किया। दोनों नेताओं के विचार सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार की दोपहर केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय राज्यमंत्री, गाजियाबाद धौलाना लोकसभा सीट से सांसद जनरल वीके सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल दिल्ली गाजियाबाद होते हुए सड़क मार्ग से जनपद हापुड़ के पिलखुवा राजपुताना इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा में पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताओं का फूलमाला जोरदार भव्य स्वागत किया।
जनसभा में नितिन गडक़री, केशव प्रसाद मौर्य, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, जनरल वीके सिंह ने संयुक्त रूप से करीब 1058 करोड़ की लागत से तैयार राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के 6 लेन 22.27 किलोमीटर लंबे डासना से हापुड़ (एलिवेटेड रोड) का रिमोट से बटन दबाकर किया। जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे देश का पहला ऐसा हाईवे है जो त्वरित गति से निर्मित किया गया है, इससे 40 मिनट में हापुड़ से दिल्ली पहुंचा जा सकेगा। नया अलाइनमेंट गुरुग्राम से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे रतलाम से मुंबई जाएगा। इस सड़क का निर्माण करने में 16000 करोड़ रुपये की बचत की गई है, इसके माध्यम से 14 घंटे के अंतराल में ही मुंबई पहुंचा जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि वह 55 से 60 हजार करोड़ की योजनाओं पर कार्य करने जा रहे है जिसमें ईस्टर्न वेस्टर्न पेरिफेरल-वे का निर्माण सम्मिलित है। नमामि गंगा योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने जो धनराशि व्यय की है उससे गंगा प्रदूषण मुक्त होगी और आमजन को निर्मल गंगा जल उपलब्ध हो सकेगा। गडकरी ने कहा कि हवा में डबल डेकर बस संचालित करने की योजना है, जो 50 करोड़ का प्रोजेक्ट कार्य है। मेट्रो रेल की तकनीक में इससे अधिक व्यय होता है। दिल्ली में लोग पार्किंग नहीं बनाते हैं जिससे उनके वाहनों द्वारा अतिक्रमण की समस्या बढ़ जाती है।
सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा किसानों की भूमि अधिग्रहण पर उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जा रहा है। एसी मार्केट बनाई जाए जिससे प्रदूषण कम होगा और आमजन को डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। प्रोजेक्ट 2 प्रोजेक्ट भूमि अधिग्रहण की समीक्षा के लिए मैं एनएचआई जाऊंगा और हापुड़ से कानपुर जाने के लिए एक्सप्रेस-वे बनाए जाने का प्रस्ताव रखूंगा तथा सड़क के आसपास सीएनजी पंप, पेट्रोल पंप व फूड पार्क इत्यादि का निर्माण कराया जाएगा जिससे आय के स्रोत बढ़ेंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की 50 करोड़ की 3 योजनाओं का लोकार्पण तथा 40 करोड़ की 9 परियोजनाएं का शिलान्यास किया जा रहा है। इस हाइवे को बनाने में 35 माह का समय लगा है जो अब तक के एक्सप्रेस-वे में सबसे कम समय में तैयार होने वाला है।