कोरोना वायरस के चलते अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने लगाई नेशनल इमरजेंसी

0

इससे पहले स्पेन भी देश में आपातकाल घोषित कर चुका है। 



वाशिंगटन, 14 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते शनिवार को देश में नेशनल इमरजेंसी लगाने की घोषणा कर दी है।
अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस से 1100 लोग प्रभावित हो चुके हैं और 40 लोगों की जान जा चुकी है। दरअसल उनके सलाहकारों ने कहा था कि अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया तो कोरोना से देश में 15 करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए राष्ट्रीय आपातकाल लगाने का फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा है कि इस महामारी से निपटने के लिए राज्यों को 50 अरब डॉलर दिए जाएंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *