बीएसईबी अध्यक्ष को ‘एजुकेशन प्राइड ऑफ द ईयर अवार्ड’ से किया गया सम्मानित
नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.) । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा आयोजित इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षाओं में नई परीक्षा व्यवस्था को लागू करने पर समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को एजुकेशन प्राइड ऑफ द ईयर 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में मंगलवार को आयोजित दूसरे नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव में उन्हें यह सम्मान दिया गया। बिहार बोर्ड में फॉर्म भरने से लेकर रिजल्ट प्रकाशित करने तक के सभी स्तरों पर प्रक्रिया को आधुनिक तकनीक के माध्यम से पारदर्शी और बेहतर बनाया गया है। इन्हीं बदलावों को लागू करने के लिए समिति के अध्यक्ष को सम्मानित किया गया है।
समिति द्वारा आयोजित परीक्षाओं की सम्पूर्ण व्यवस्था में व्यापक गुणात्मक सुधार के साथ समिति के कार्यों को कम्प्यूटरीकृत करते हुए कार्य प्रणाली में व्यापक सुधार एवं बदलाव किए गए हैं। इससे परीक्षा आयोजन एवं परीक्षाफल प्रकाशन के मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पूरे देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अवसर पर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, एनबीए के अध्यक्ष प्राे. केके अग्रवाल, कमलेन्दु बाली, एआईसीटीई के निदेशक डाॅ. रमेश उन्नीकृष्णन, प्राे. आर. हरिहरन, सीबीएसई के निदेशक डाॅ. बिस्वजीत साहा आदि माैजूद रहे।