नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए केन्द्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य सेवा को पारदर्शी व सुविधाजनक बनाने के लिए नेशनल डिजिटल हेल्थ ब्लयूप्रिंट का विमोचन किया गया है।
सोमवार को डॉ हर्षवर्धन ने मीडिया से बातचीच करते हुए कहा कि अब इस योजना के तहत लोगों को आधार की तर्ज पर पीआईएच नंबर दिया जाएगा। जिससे एक ही क्लिक पर उनकी हेल्थ डिटेल्स मिल सकेंगी।
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ भारत के सपनों को साकार करने के लिए नेशनल डिजिटल हेल्थ ब्लयूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। इसको डिजिटल इंडिया से जोड़कर आने वाले दिनों में और प्रभावी बनाने की योजना है।
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि केन्द्र सरकार हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रतिबंद्ध है और इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश की एक बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।