नासिक बस-ऑटो दुर्घटना में मृतकों की संख्या 26 हुई, मुआवजे का ऐलान

0

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान



मुंबई, 29 जनवरी (हि.स. )। नासिक जिले के देवला इलाके में मंगलवार को एसटी बस व आटो की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है और 28 लोग घायल हैं। इस घटना में घायल हुए लोगों का इलाज देवला ग्रामीण डॉ. एसपी जगदाले व डॉ. अनंत पवार के मार्गदर्शन में हो रहा है। डॉ. अनंत पवार ने घायलों की हालत में तेजी से सुधार होने की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही परिवहन मंत्री अनिल परब ने सभी घायलों का इलाज एसटी महामंडल की ओर से किए जाने की घोषणा की है।
पुलिस के अनुसार इस घटना में आटो में सफर कर रहे अजीज नथू मंसूरी, हजराबाई अजीज मंसूरी, अंसारभाई मंसूरी, साहिस्ता शकीन मंसूरी, शाहीन अंसार भाई मंसूरी, जावेद अंसार भाई मंसूरी, कुरबान दादा भाई मंसूरी, फारुख शिकन मंसूरी, ज्ञानेश्वर शांतिलाल सूर्यवंशी तथा बस में सफर कर रही कल्पना योगेश वंशे, शिवाजी रुपला गावित, चंद्रभागा उगले, अंकुश संपत निकम, अलका दिगंबर मोरे, शीतल अमोल अहिरे, रघुनाथ मेतकत ,प्रकाश बच्छाव, शांताराम चिंधा निकम की पहचान की जा चुकी है। अन्य मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। इसी प्रकार बस में सफर कर रहे कमल बाई पवार, धोंडू दशरथ जाधव, कल्पनाबाई धोंड जाधव, दादाभाऊ दयाराम व्यालीज, कमल लक्ष्मण राऊत, अनिता अमोल पाटील, अमोल पाडुरंग पाटील, आदित्य अमोल पाटील, आयुष अमोल पाटील, लता दादाजी पिठे, दादाजी अशोक पिठे, पुंडलिक मोतीराम पवार ,सुनंदा दीपक बोरसे, देविका दीपक बोरसे, दीपक दगडू बोरसे, मीराबाई लक्ष्मण शेवाले, गजराबाई जंगलू मोरे, देवेंद्र नितीन मोरे, कमल अंकुश मोरे, छाया विजय खानकरी, कल्पना दगडू राणे, वत्सलाबाई बाबूलाल दशपुत्रे, जीजाबाई बापू निकम, यशोदा बाई शांताराम निकम, धोंडू नारायण नाडेकर, वत्सलाबाई लक्ष्मण ठूबे, ब्रह्मा विजय खानकर, रुपी झुंबरे, सपीत झुंबरे, कमल अशोक भामरे, कैलाश उत्तमगिरी , मंगलाबाई भास्कर जाधव, रुचिता योगेश वंशे और योगिता भास्कर जाधव हैं। इस दुर्घटना में एसटी बस चालक व कंडक्टर तथा आटो चालक की मौत हो गई है।
नासिक जिले की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के अनुसार नासिक में स्थित देवला में मंगलवार को दिन में लगभग पौने 4 बजे एसटी बस व ऑटो में हुई जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहन खेत में स्थित कुएं में गिर गए थे। आटो में 9 और एसटी बस में 46 यात्री सफर कर रहे थे।  देवला इलाके मेें मिशीफाटा के पास अचानक एसटी बस का टायर पंचर हो गया । इससे एसटी बस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गई। इसके बाद एसटी बस आटो को धकेलते हुए पास ही स्थित खेत के कुएं में जा गिरी। इस घटना में पहले ऑटो कुएं में गिरा और बाद में एसटी बस भी कुएं में गिर गई। कुएं में लगभग 17 फीट तक पानी था और कुंआ 70 फीट गहरा था, इसलिए कुएं में गिरने के बाद 21 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद 4 क्रेन के माध्यम से  बस और ऑटो को कुएं से निकाला गया। अंतिम समाचार मिलने तक कुंए से 26 शव निकाले जा चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *