सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जांच आरोपित को बचाने की कोशिश: नारायण राणे
मुंबई, 04 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नेता नारायण राणे ने कहा कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच में मुंबई पुलिस सिर्फ आरोपित को बचाने का ही प्रयास कर रही है। इस मामले की गहन जांच कर असली आरोपित को सजा दिलाना जरूरी है।
नारायण राणे ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की है, उनकी सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। लेकिन मुंबई पुलिस इस मामले की जांच सिर्फ असली आरोपितों को बचाने की दिशा में ही कर रही है। राणे ने कहा कि सुशांत ने आत्महत्या 14 जून को की है,लेकिन 8 जून व 13 जून को उसी क्षेत्र में हुई सेलीब्रिटी पार्टियों की जांच पुलिस क्यों नहीं कर रही है। राणे ने आरोप लगाया कि सुशांत के निवास के पास के बंगले में 8 जून व 13 जून को सेलीब्रिटी पार्टी हुई थी। इस पार्टी में राज्य सरकार के मंत्री भी शामिल हुए थे लेकिन राज्य सरकार उस पार्टी में शामिल लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है।
राणे ने कहा कि सुशांत मामले की जांच को लेकर भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से आवाज बुलंद करती रहेगी और आरोपितों को सजा दिलाकर ही दम लेने वाली है। राणे ने सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियन की आत्महत्या की भी जांच की मांग की है। राणे ने आरोप लगाया है कि दिशा सालियन ने 8 जून को आत्महत्या की थी और उसका पोस्टमार्टम 13 जून को किया गया था। दिशा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके अंग पर घाव पाए गए हैं। इसलिए इन दोनों मामलों की गहन जांच आवश्यक है।